सेवानिवृत्त राजकीय पैन्शनर्स संगठन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित



देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पैन्शनर्स संगठन तहसील शाखा नरेन्द्रनगर के द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय  मुनिकीरेती के प्रांगण में भरत मणि कुडियाल की अध्यक्षता में कोरोना वैरियर्स (योद्धाओं ) केलिये  एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। समारोह में मंत्री शूरवीर सिंह चैहान के द्वारा आयोजन का संचालन करते हुए कोरोना योद्धाओं के उत्कृष्ट कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि अखबार और सफाई कर्मी दोनों ही ऐसे कोरोना वैरियर्स हैं जो प्रतिदिन सबसे पहले सुबह-सुबह हमारे घरों में दस्तक देते हैं। समारोह में कोरोना योद्धा पत्रकार दुर्गा नौटियाल, मनीष अग्रवाल एवं राजेश चमोली, सफाई नायक देवेन्द्र कुमार, सफाई कर्मी अशोक, सोनू,चांदनी ,मनीषा,मन्जू, उषा, बृजेश देवी,रतनेश ,सन्जू , आशीष,रेणू देवी तथा मनोज को माल्यार्पण कर एवं अंगबस्त्र (शाल) भेंट कर संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना वैरियर्स  को सम्मानित करने वालों में अध्यक्ष भरत मणि कुडियाल, मंत्री शूरवीर सिंह चैहान,कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार,प्रान्तीय मंत्री हृदय राम सेमवाल, बिरेन्द्र पोखरियाल, पी0 डी 0 डिमरी,  हंसलाल असवाल, ओमप्रकाश थपलियाल,जयपाल सिंह नेगी,गोपाल दत्त खंडूड़ी,केशर पंवार, विन्दु,दर्शनी चैहान,विमला पोखरियाल,भोला सिंह विष्ट, हितेंद्र यादव तथा विमल नैथानी उपस्थित थे। समारोह में  सामाजिक दूरी  का पूरा  ध्यान रखा गया।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा