पेड़ के भाँति अडिग हैं हमारे वीर सैनिकः डॉ सोनी
टिहरी। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जय-जयकार के नारे लगाए गए और जो सैनिक बीरगति को प्राप्त हुए हैं उनकी स्मृति में वृहद पौधारोपण कर अखरोट, आड़ू और रीठा के पौधों का रोपण किया गया और एक एक पौधा उपहार में भेंट की किया।
कारगिल विजय दिवस पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि सैनिक हमारे लिए अभिभावक की भूमिका में हैं जिस प्रकार एक अभिभावक अपनी परिवार की सुरक्षा करता हैं उसी प्रकार से हमारे वीर सैनिक सीमा में चट्टान की भाँती अडिक होकर पूरे देश की रक्षा करते हैं हमें गर्व और नाज हैं अपने सैनिकों पर जिनके बदौलत आज हम सुरक्षित हैं उनका जीवन अपने लिए नही बल्कि पूरे देश के लोगो के लिए समर्पित हैं ऐसे वीर सैनिकों को मेरा सत-सत नमन हैं। कार्यक्रम में अनिशा, कुलदीप चैधरी, रघुवीर सिंह पुंडीर, अतुल रमोला, देवेंद्र सिंह पुंडीर, वीरपाल सिंह, एवं अन्य सम्मिलित हुए।