कारगिल शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि



देहरादून। कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की महानगर संयोजिका मधु जैन ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज से 21 साल पहले जिन परिस्थितियों में हमारे वीर सैनिकों ने जीत का झंडा फहराया था वह आज पूरा भारत भुला नहीं सका है और अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमारे सैनिकों ने लड़ते हुए दुश्मन को कारगिल की चोटी से खदेड़ कर विजय पताका लहराई थी। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की रक्षा करने वाले समस्त सैनिक बलों को साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हुए उनकी वीरता को पीढ़ियों दर पीढ़ियों  प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मंडल संयोजिका सरिता कोहली, सह संयोजिका रेखा निगम, मानवधिकार एवं सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, सुनील कोहली आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा