राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने 28 मई को कार्यकर्ताओं को स्पीक अप इंडिया के तहत 50 लाख फेसबुक लाइव करने का दिया लक्ष्यः सुमित तिवारी


 

हरिद्वार। आई0 टी0 विभाग के प्रदेश महासचिव व हरिद्वार जिले के सोशल मीडिया प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि  मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश स्तरीय हुई बैठक में बताया गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दिल्ली से मिले दिशा निर्देशों के तहत कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को 28 मई को सुबह 11 से 2 बजे के बीच फेसबुक लाइव के द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एक साथ अपने विचार रखने होंगे। जिसमे लॉकडाउन में मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी, तेजी से गिरती अर्थव्यवस्था, चैपट होते व्यापर, खराब पीपीई कीटों का वितरण, आदि विषयों पर सवाल पूछे जाएंगे। जिसको लेकर प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक तैयारियां जोरों पर है। जिसका एक वर्ल्ड रेकॉर्ड तैयार किया जाएगा। सुमित तिवारी ने यह भी बताया कि काँग्रेस की नई रणनीति के तहत कांग्रेस द्वारा अपने सभी नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की हिदायत दी गयी है। जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा 25 मई को एक पत्र जारी किया है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा