कोरोना लाॅकडाउन काल में उत्कृष्ठ सेवा के लिए पत्रकार वीरेंद्र दत्त गैरोला सम्मानित
देहरादून। अपने सपने एनजीओ ने कोरोना लाॅकडाउन काल में अपनी उत्कृष्ठ सेवा के लिए वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र दत्त गैरोला को सम्मानित किया है। अपने सपने एनजीओ के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव ने वीरेंद्र दत्त गैरोला को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र दत्त गैरोला गढ़ संवेदना (हि.सा.) समाचार पत्र और गढ़ संवेदना डाॅट काॅम न्यूज पोर्टल व गढ़ संवेदना डाॅट पेज न्यूज पोर्टल के संपादक होने के साथ ही दैनिक वीर अर्जुन समाचार पत्र व आजखबर न्यूज ऐजेंसी देहरादून के वरिष्ठ संवाददाता हैं। राजधानी देहरादून समेत विभिन्न स्थानों से प्रकाशित समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल आजखबर समाचार ऐजेंसी की सेवाएं ले रहे हैं। पूरे कोरोना लाॅकडाउन काल में श्री गैरोला द्वारा ऐजेंसी से एक दिन भी अवकाश नहीं लिया गया। कोरोना के प्रति जनजागरूकता फैलाने के अलावा कोरोना से संबंधित छोटी-बड़ी संपूर्ण रिर्पोिर्टंग उनके द्वारा की जा रही है। इससे पूर्व वे अमर उजाला देहरादून व पंचकूला हरियाणा और दैनिक जागरण विकासनगर देहरादून में बतौर सब एडिटर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे दैनिक बदरीविशाल देहरादून और सीमांत वार्ता समाचार पत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। श्रीे गैरोला ने इस सम्मान के लिए अपने सपने एनजीओ के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।