रामकृष्ण मिशन ने उपलब्ध करायी राशन किट
-भोजन पैकेट की संख्या को जल्द ही बढ़ाकर तीन हजार करने की योजनाः शिखर पालीवाल
हरिद्वार। लाॅकडाउन के होने के बाद से ही गरीब मजदूरों की सेवा में जुटे बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवियों का अभियान लगातार तीसवें दिन जारी रहा। मंगलवार को गरीब जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण के साथ रामकृष्ण मिशन के सहयोग से राशन वितरण भी किया गया। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि रामकृष्ण मिशन द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशन किट में आटा, दाल, चावल, मसाले, नमक, तेल, साबुन, आलू, प्याज आदि उपलब्ध कराए गए हैं।
रामकृष्ण मिशन के परमाध्यक्ष स्वामी नित्यसुधानंद के सानिध्य व स्वामी दीपानंद के मार्गदर्शन में पिछले दस दिनों से लगातार बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवी प्रतिदिन श्यामपुर कांगड़ी, लालजीवाला, भूपतवाला, आन्नेकी, हेत्तमपुर, नवोदय नगर, कांगड़ा घाट आदि में दो सौ परिवारों को राशन वितरण कर रहे हैं। नगर निगम के नाला गैंग के कर्मचारियों के परिवारों को भी राशन वितरित किया गया है। प्रत्येक परिवार को दस दिन का राशन दिया जा रहा है। शिखर पालीवाल ने बताया वितरित किए जा रहे भोजन पैकेट की संख्या को जल्द ही बढ़ाकर तीन हजार योजना है । उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित करने के साथ मास्क, सेनेटाइजर भी दिए जा रहे हैं। संगठन के स्वयंसेवी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हाथ धोने की आदत के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। सभी के सहयोग से ही कोरोना वायरस की वजह से उपजे इस संकट से निपटा जा सकता है। शिखर पालीवाल ने कहा कि समाज सेवा से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। अन्य संस्थाएं भी सेवा के लिए आगे आ रही हैं। धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे कार्यकर्ता किसी को भी भूखा सोने नहीं दे रहे हैं। यह अभियान निंरतर तेजी के साथ बड़ा रूप ले रहा है। हितेश चैहान, शिवम चैहान, ब्रजेश चैहान, आशु, अतुल, विनीत चैहान, विनोद कुमार, शुभम विश्नोई, राहुल गुप्ता, अनिकेत गर्ग, संतोष साहू, ओमशरण गुप्ता, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, शुभम सैनी, कुणाल धवन, आदि सहित सभी स्वयंसेवी निरंतर सहयोग कर रहे हैं।