पेश की ईमानदारी की मिसाल
पौड़ी। पौड़ी पुलिस के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उक्त व्यक्ति ने भी पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की है। कांस्टेबल श्रीकृष्ण गोस्वामी की लॉकडाउन के दौरान धारा रोड में ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान उनको यहां पर रोड में एक पर्स गिरा हुआ मिला। पर्स में 5 हजार की धनराशि के साथ ही आधार कार्ड सहित कई जरूरी कागजात थे। कांस्टेबल गोस्वामी ने आस-पास लोगों से उक्त पर्स को लेकर पूछताछ की। जिस पर सर्किट हाउस निवासी गौरव सिंह ने उक्त पर्स को अपना बताया। पुलिस जवान ने गौरव सिंह को उनका पर्स सौंपा। गौरव सिंह ने पुलिस जवान के इस कार्य की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद दिया है।