नेताओं को भी होम क्वारंटाइन में रखने की उठाई मांग
पौड़ी। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने जिले के बाहर से आ रहे नेताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत डीएम पौड़ी को मेल भेजा है। डीएम को मेल के माध्यम से भेजे गए पत्र में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, मोहित सिंह, आकाश रावत, अंकित सुंद्रियाल, शोभित ठाकुर, गोपाल नेगी, संजना गुजराल, दीपक नौटियाल, अमन आदि ने कहा है कि महामारी से निपटने के लिए सभी को सजग रहने की जरूरत है। कहा कि कई अधिकारी, कर्मचारी व नेता दूसरे जिलों से आ रहे है और जनता के बीच जा रहे है। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पौड़ी जिले में दूसरे जिलों से आ रहे अधिकारियों, कर्मचारियों व नेताओं को भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखने की मांग की है।