मेडिकल कॉलेज को कोरोना जांच की मिली मंजूरी
श्रीनगर। सरकार द्वारा गढ़वाल के लिए कोविड 19 जांच हेतु मेडिकल कॉलेज को बनाये गये मुख्य केन्द्र में अब कोरोना सैंपल की जांच हो पायेगी। जिसके लिए पीजीआई चढ़ीगढ़ एवं आईसीएमआर से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब में जांच हेतु मंजूरी मिल गई है। जिससे अब गढ़वाल क्षेत्र से संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना सैंपल जांच श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो पायेगी। इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समय और बजट की बचत हो पायेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोरोना जांच लैब में कोरोना जांच सैंपल हेतु मंजूरी मिल गई है। अब मेडिकल कॉलेज की लैब में ही कोरोना सैंपल की जांच हो पायेगी। विदित है कि कुछ दिनों पूर्व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से माइक्रोबॉयोलॉजी की विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम प्रशिक्षण हेतु पीजीआई चंडीगढ़ गई थी। प्रशिक्षण लेकर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जांच लैब का विविधत उद्घाटन किया था। जिसके बाद पीजीआई से कुछ सैंपल यहां जांच के लिए भेजे गये थे। सैंपल की जांच सही पाये जाने के बाद पीजीआई से मंजूरी मिली है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्ध मरीज का सैंपल की जांच अब आसानी से हो पायेगी। इससे जहां गढ़वाल भर से आने वाले सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज में होगी। वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सैंपल भेजे जाने हेतु मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।