जिले में 3612 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में जो क्षेत्र कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत हाॅट स्पाॅट के रूप में चिन्हित किये गये हैं ऐसे क्षेत्रों में खाद्यान एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की निरन्तर आपूर्ति की जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह पर कन्ट्रोलरूम के नम्बर फ्लैश किये गये तथा पोस्टर भी लगाये गये हैं यदि किसी को कोई इमरजैंसी हो तो वे काॅल कर सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों सेे आने वाले किसी भी रोगी का उपचार कोविड चिकित्सालय में ही किया जा रहा है तथा हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों से लाये जाने वाले रोगियांे के लिए स्पेशल एम्बुलेंस का उपयोग किया जाता है।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 95 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 74, भोजन के लिए 2, राशन हेतु 16 एवं मेडिकल सहायता हेतु 2 एवं अन्य 1 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 3 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 351 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 403 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 3612 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद के चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर एवं डोईवाला विकासखण्ड की 18 ग्राम पंचायतों में आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान के साथ ही साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में जनपद में बनाये गये राहत शिविरों में ठहराये गये व्यक्तियों में से आतिथि तक 85 व्यक्तियोंध् श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 77 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें, त्रिशला जैन धर्मशाला विकासनगर एवं कलाउड वैडिंग प्वांईट हबर्टपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराये गये व्यक्तियों को जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ जे.एल फिर्मल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2706 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन कारगीग्रान्ट क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कल 29 अपै्रल 2020 मोबाईल एटीएम वैन लक्खीबाग एवं आजाद कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी।