दून के जंगल में मिला गुलदार का शव
देहरादून। वन विभाग को राजपुर क्षेत्र से एक मृत गुलदार का शव मिला है। मौके पर पहंुची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलदार की मौत किन कारणों से हुई इसकी छानबीन की जा रही है। शव मिलने के बाद से वन विभाग क्षेत्र में सतर्क हो गया है।
राजपुर रोड पर स्थित गब्बर सिंह कॉलोनी के जंगल में गुलदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शव कई दिन पुराना लग रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने शव रविवार रात को ही देखा। प्रथम दृष्टि में गुलदार की मौत का कारण पहाड़ी से गिरना लग रहा है। लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।