दो कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार दूसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों से अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी चल रही है। अब दोनों होम क्वारंटीन में रहेंगे। आज सोमवार को ईएचसी ओपीडी दिल्ली से चलकर देहरादून पहुंची। यह ओपीडी कंटेनर दूून अस्पताल के नए ओपीडी भवन के बाहर रखा गया है। अभी एक और कंटेनर आना बाकी है। इसे इंस्टॉल करने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। यहं कंटेनर कंप्यूटर कंपनी एचपी द्वारा दिया गया है। इसमें फ्लू ओपीडी चलाई जाएगी। इस कंटेनर में दो डॉक्टर बैठकर मरीज देख सकते हैं।