भूमिहीन गरीबों को दे रहे हैं राहत

उत्तरकाशी। कोरोना महामारी की लड़ाई में देश-प्रदेश के कई लोग किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे ही रहे हैं। पुरोला के ग्रामीण भी इस संकट की घड़ी में अपने सामर्थ्य के अनुसार राशन जमा कर अपना योगदान दे कर नई मिसाल कायम कर रहे हैं। जहां विकासखंड पुरोला क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने अपने प्रधानों के आह्वानों पर चावल, आटा, नमक, तेल जमा कर प्रशासन को सौंपा। सोमवार को प्रधान संगठन ने प्रखंड के सभी गांवों से एकत्रित खाद्यान जिसमें 837 किलो चावल, 240 किलो आटा, 48 किलो तेल व 50 किलो नमक प्रशासन को सौंपा। संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने बताया कि देश इस समय बहुत ही संकट की घड़ी से गुजर रहा और इस समय हम सब का कर्तव्य बनता है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार योगदान दें। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में कई बाहरी लोग जो रोजी रोटी के लिए यहां पर आये थे, किंतु लॉकडाउन की वजह से यहीं पर फंस गए हैं और अब उनके पास खाने का संकट पैदा हो गया है, तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हमारे क्षेत्र में इस प्रकार लोग भूखे न रहें। कहा कि इन सब परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों की मदद से रसद इकठ्ठी कर प्रशासन को सौंपा गया। वहीं उपजिलाधिकारी आईएएस मनीष कुमार ने संगठन के इस कार्य को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि संकट की इस घड़ी में ग्रामीणों द्वरा दी गयी। यह मदद असहाय लोगो के लिए बहुत बड़ी मदद साबित हो रही है।ं

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा