बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों को उनके घर भेजने की अनुमति देेने की मांग
टिहरी। उत्तराखंड कामगार समिति ने उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को वापस लाने के संबंध में पीएम को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। कहा काम धंधों के बंद होने के चलते लोग अपने घरों को लौटना चाहते हैं। उत्तराखंड कामगार कल्याण समिति के मुख्य संयोजक राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने बताया समिति द्वारा पीएम को भेजे पत्र में मांग की गई है कि प्रदेश के अधिकांश युवा देश के अन्य राज्यों में होटल व निजी संस्थानों में कार्य करते हैं। लॉकडाउन के कारण उनके पास जो जमा पूंजी थी वह समाप्त होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कोरोना महामारी की वजह से काम धंधे बंद होने के कारण प्रदेश के हजारों युवा अपने घरों को लौटना चाहते हैं। बताया समिति ने विभिन्न राज्यों में फंसे करीब एक हजार लोगों से जानकारी जुटाई तो उन्होंने घर वापसी की बात कही। बताया इस संबंध समिति द्वारा सरकार से अनुमति दिए जाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों को उनके घर भेजने की अनुमति की मांग की है।