बाहर फंसे राज्य के लोगों को लाने की व्यवस्था करें सरकारः प्रीतम
देहरादून। राज्य के बाहर फंसे राज्य वासियों की वापसी पर सरकार को गम्भीरता से काम करने की जरूरत है। कांग्रेस द्वारा शुरू की गयी देवभूमि एप पर बड़ी संख्या में लोगों ने मदद की गुहार लगायी है। यह बात आज कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सिर्फ चार दिनों में राज्य के साढ़े आठ हजार लोगों ने अपनी घर वापसी के लिए सम्पर्क किया है।
उन्हांेने कहा कि लाकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे इन लोगों को कैसे वापस बुलाया जाये इसके लिए सरकार को कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। प्रीतम सिंह ने कहा कि इन लोगों ने अपने पते और फोन नम्बर के साथ उत्तराखण्ड आने की अपील की है। सरकार को यह आंकड़ा और इसका पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराकर वह मुख्यमंत्री से इस बारे में वार्ता करेंगे कि वह उनकी घर वापसी की योजना को क्रियान्वित करें। पत्रकार वार्ता में स्कूलों द्वारा ली जाने वाली तीन महीने की फीस माफ करने की मांग भी उन्हांेेने उठायी। उनका कहना है कि जब स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है तो फिर फीस क्यों ली जा रही है। साथ ही उन्होंने शिक्षकों के वेतन न दिये जाने पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि जब गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सभी कर्मचारियों के वेतन न काटने की बात कही गयी है तो फिर शिक्षकों को लाकडाउन के चलते स्कूल बंद रहने के दौरान का वेतन दिया जाना चाहिए।