बाहर निकले युवक को बनाया मुर्गा, पिटाई का वीडियो वायरल

पिथौरागढ़। लॉकडाउन के दौरान पुलिस का एक युवक को सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो एपीएस तिराहे का है। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक युवक को मुर्गा बनाकर उसकी लाठी से पिटाई कर रही है। यह वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।

लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर इनदिनों पुलिस की सख्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पिथौरागढ़ पुलिस का भी सामने आया है। पुलिस एक युवक को मुर्गा बनाकर लाठी से पीट रही है। जानकारी मिली है कि ये वीडियो एपीएस तिराहे में बनी पुलिस चेकपोस्ट का है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवक से सख्ती से पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस का एक सिपाही युवक पर लाठी बरसाना शुरू कर देता है। इसके बाद युवक को मुर्गा बनाया जाता है और चेक पोस्ट पर तैनात फॉरेस्ट गार्ड युवक को बेरहमी से पीट रहा है। 15 दिन बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने पर पिथौरागढ़ पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा