अपर जिलाधिकारी को प्रेषित किया ज्ञापन
उत्तरकाशी। लॉकडाउन के बीच भटवाड़ी ब्लॉक के मांडो क्षेत्र स्थित गंगा भागीरथी नदी तट में चल रहे खनन पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय प्रसाद बलूनी ने चिंता जाहिर की है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मांडो क्षेत्र में कई खच्चर वाले नदी तट से रेत, बजरी, पत्थर आदि का खनन कर रहे हैं। आलम यह है कि उक्त लोगों द्वारा भारी संख्या में खनन करने से नमामि गंगे के अंतर्गत बनी सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। जिस कारण मानसून सीजन में नदी का जल स्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्रों में भू कटाव का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में प्रशासन को मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से अवैध खनन कार्य को बंद कराना चाहिए।