आम आदमी पार्टी ने दिया हरिद्वार एसडीएम को ज्ञापन 

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा विभिन्न वार्डो में वह के पार्षदों द्वारा राशन सामग्री वितरण में धांधली को लेकर ज्ञापन एस डी एम को दिया गया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एस डी एम द्वारा  तहसीलदार  को संबंधित जांच के लिए भेजा गया। जिस पर तहसीलदार द्वारा पूरे मामले की विस्तृत जांच का भरोसा देते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने बताया कि कई हमारे  पास कई वार्डो से प्रशासन एवम स्थानीय पार्षद द्वारा वितरण कच्ची राशन सामग्री में पार्षद द्वारा मनमानी एवम धांधली की शिकायतें आ रही है। जिसमे प्रशासन द्वारा दी जा रही कच्चे  राशन कीट जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराई जा रही है। परंतु कुछ वार्डो में पार्षद द्वारा द्वेष भावना के तहत अपने चहेतों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा जारी निर्देशो अनुसार ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नही है या बनने हेतु प्रस्तावित है। ऐसे व्यक्तियों को चिह्न्ति कर आधारकार्ड के तहत राशन वितरण कराया जाए। ऐसे व्यक्ति जो किराये पर है या किसी अन्य जनपद के ऐसे लोगो के नाम हटाकर स्थानीय पार्षदो एवम अपने चहेतों की लिस्ट स्थानीय प्रसाशन को सौपी जा रही है । जिससे बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें आ रही है ।

जिला सचिव अनिल सती ने बताया की तहसीलदार से मिल इस बाबत पूरी जानकारी से उन्हें अवगत कराया गया और उनके द्वारा सकारात्मक रुख अखितयार कर  विस्तृत जांच कराने का भरोसा दिलाया गया। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार संगठन को ऐसी कई शिकायतें कई वार्डो से आ रही है। जिसका समाधान नितांत आवश्यक है। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार आपसे मांग करती है कृपया उपरोक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा