जेके टायर मैनेजमेंट ने स्वैच्छिक वेतन कटौती का किया ऐलान

देहरादून। भारत में रेडियल तकनीक की अग्रणी जे के टायर का कारोबार विविधतापूर्ण और कई देशों में फैला है। सुस्ती और सप्लाई चेन की दिक्कतों की वजह से टायर उद्योग मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। कोविड-19 यानी कोरोना महामारी ने उद्योग की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि हालात और खराब हो सकते हैं।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘हम इस समय बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से बिक्री और मुनाफे पर असर पड़ा है। टीम जेके टायर इन मुश्किल हालात से निकलने की पुरजोर कोशिश कर रही है। हमें इन हालात पर विजय पाने की उम्मीद है। इस मुश्किल वक्त से निपटने के लिए सीनियर मैनेजमेंट ने स्वैच्छिक तौर पर वेतन कटौती का फैसला किया है।’’उन्होेने बता कि, ‘‘जेके टायर के चेयरमैन और होलटाइम डायरेक्टर स्वैच्छिक तौर पर अपने वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती करेंगे। वहीं सीनियर मैनेजमेंट से जुड़े व्यक्ति 15-20 प्रतिशत वेतन कटौती लेंगे। वेतन कटौती वैश्विक ऑपरेशन पर भी लागू होगी।’’कंपनी ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा