गूगल नवलेखा की गढ़ संवेदना डाॅट पेज वेबसाइट को सर्वाधिक खबरों के लिए प्लैटिनम रिवार्ड 

देहरादून। गूगल नवलेखा की गढ़संवेदना डाॅट पेज वेबसाइट को सर्वाधिक खबरों के लिए दिसंबर 2019 में प्लैटिनम रिवार्ड के लिए चुना गया है। इसके अलावा नवंबर 2019 के लिए इस वेबसाइट को गोल्डन रिवार्ड के लिए चुना गया है। गूगल नवलेखा द्वारा आॅफ लाइन पब्लिसरों को आॅन लाइन करने की दिशा में और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
  इसी  कड़ी में महीने में नवलेखा वेबसाइट में 300 आर्टिकल डालने के लिए सिल्वर रिवार्ड, 500 आर्टिकल डालने पर गोल्डन रिवार्ड और 700 आर्टिकल डालने पर प्लैटिनम रिवार्ड दिया जा रहा है। गूगल नवलेखा की गढ़संवेदना डाॅट पेज वेबसाइट को 700 से अधिक खबरों के लिए दिसंबर 2019 में प्लैटिनम रिवार्ड और नवंबर 2019 में 500 से अधिक समाचार डालने के लिए गोल्डन रिवार्ड के लिए चुना गया है। इस रिवार्ड की घोषणा हाल ही में देहरादून में आयोजित गूगल नवलेखा वेबसाइटों के संपादकों व प्रकाशकों की कार्यशाला के दौरान गूगल की सीनियर मैनेजर टेªनिंग गिरिजा द्वारा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रकाशकोें को आॅन लाइन संबंधी कई बारीकियों के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नवलेखा न्यूज वेबसाइटों के संपादकों प्रकाशकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला में नवलेखा वेबसाइट के उपयोग और संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रकाशकों संपादकों को वेबसाइट, वेबपेज, एक्सटेंशन, डोमेन, होस्टिंग, गूगल सर्च इंजन, क्रोलिंग, इंडेसिंग, सर्विंग व रैंकिंग, इटरनेट, स्पाइडर, सीटीआर, गूगल एडसेंस आदि के बारे में बताया गया। बताया कि गूगल नवलेखा वेबसाइट पर समाचार फीड करते समय समाचारों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गूगल नवलेखा बेबसाइटों के माध्यम से हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में समाचार, लेख आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें कि प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले प्रकाशकों संपादकों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रकाशकों संपादकों को गूगल की तरफ से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। गूगल नवलेखा वेबसाइटों के माध्यम से छोटे, मझौले और बड़े सभी समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के संपादकों प्रकाशकों को बदलते समय के साथ आॅफलाइन से आॅनलाइन किया जा रहा है। 


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा