विस उपाध्यक्ष ने चैपाल लगाकर सुनीं जनसमस्याएं


 

अल्मोड़ा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने जनपद के विकास खण्ड भैसियाछाना के  ग्राम पंचायत कलौन, कांचुला, दयारी आदि में  चैपाल लगाकर लोगों की जन समस्याएं सुनी और दूरभाष से वार्ता कर विभागीय अधिकारियों को गांव की जनसमस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये साथ ही ग्रामीण विकास के लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने को कहा। उन्होंने जनता से अपील की वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से धन आवंटन भी किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा