उपप्रधानों के चुनाव 26 फरवरी को 

देहरादून। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद की 401 ग्राम पंचायतों के उप प्रधानों के पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हैं। नाम निर्देशन से लेकर परिणाम की घोषणा तक के समस्त कार्य 26 फरवरी को सम्पन्न कराया जाना हैं, जिनमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का समय पूर्वाहन 10 बजे से 11 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 12 बजे तक, नाम वापसी  अपराहन 12 बजे से 12ः30 बजे तक, निर्वाचन चिन्ह आबंटन अपराहन 12ः30 बजे से 01 बजे तक, मतदान 1ः30 बजे से अपराह 03ः30 बजे तक, मतगणना कार्य अपराहन 04 बजे से कार्य समाप्ति तक।

उप प्रधान के पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने, जांच, नाम वापसी, निर्वाचन चिन्ह आवंटन, मतदान तथा मतगणना का कार्य एवं परिणाम की घोषणा सम्बन्धित समस्त कार्य ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कराया जायेगा, जिसमें निर्वाचन अधिकारी अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायत की समस्त कार्यवाही करेंगे। सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायत में 26 फरवरी 2020 को उप प्रधानों के निर्वाचन हेतु बैठक आहूत की जायेगी। ग्राम पंचायत भवन, ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालय अथवा अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर (धार्मिक स्थल को छोड़कर) आहूत की जायेगी। उक्त बैठक किसी व्यक्ति के निवास स्थान पर कदापि आहूत नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्वाचन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, समस्त ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के माध्यम से इस कार्यक्रम की सूचना देंगे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा