तुलाज इंस्टीट्यूट में महिला सुरक्षा पर वार्ता सत्र का आयोजन


 

देहरादून। तुलाज इंस्टीट्यूट में महिला सुरक्षा, शराब, नशीले पदार्थ का सेवन और सड़क सुरक्षा’ के विषय पर छात्रों के लिए एक जागरूकता वार्ता सत्र का आयोजन किया। वार्ता सत्र का संचालन सर्कल अधिकारी, मसूरी नरेंद्र पंत और थाना अधिकारी, प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुई।

कार्यक्रम के दौरान, नरेंद्र पंत ने महिलाओं की सुरक्षा, नशीले पदार्थ के दुरुपयोग और सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर एक विस्तृत और इंटरैक्टिव बातचीत करी। उन्होंने छात्रों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया जहाँ नरेंद्र पंत ने छात्रों द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए। इसके बाद तुलाज की सांस्कृतिक टीम द्वारा एक वीडियो प्रस्तुति दी गई। वीडियो में स्वछता पखवाड़ा के तहत कई गतिविधियां, जैसे की स्वच्छता अभियान, कपड़ा वितरण अभियान और स्वच्छता के विषय पर आयोजित एक वाद-विवाद की झलक दर्शायी गयी। बाद में कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा, नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और महिलाओं की सुरक्षा पर कई शैक्षिक वीडियो भी दिखाए गए। कार्यक्रम का समापन तुलाज इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेश कुमार द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा