ट्रैरिफ याचिकाओं पर उपभोक्ताओं के सुझाव 26 फरवरी को सुनेगा नियामक आयोग

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग देहरादून सचिव नीरज सती ने बताया कि उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0, उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0, राज्य भार प्रेषण केन्द्र तथा यूजीवीएन लि0 द्वारा वितरण, पारेषण एवं उत्पादन की टैरिफ दर (वर्ष 2020-21) निर्धारण हेतु याचिकाएं आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी है। उन्होंने बताया कि ट्रैरिफ याचिकाओं पर उपभोक्ताओं व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं, व्यक्तियों से सुझावों मतों को जानने हेतु आयोग द्वारा 26 फरवरी, 2020 को 11ः30 बजे से 1ः30 बजे तक स्थान रानीखेत होटल रानीखेत गै्रण्ड सदर बाजार रानीखेत में जन सुनवाई की जानी है। उन्हांेने बताया कि टैरिफ दरों के प्रस्ताव के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति व संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हो तो वे अपना मत आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप में प्रस्तुत कर सकते है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा