प्रत्येक माह के पहले सप्ताह अधिकारी गांवों में रात्रि प्रवास कर सुनेंगे जनसमस्याएं

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित चिन्हित कार्यक्रम ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन के सन्दर्भ में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कार्यालयाध्यक्षों द्वारा जनपद के राजस्व ग्रामों में प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में आवंटित राजस्व ग्राम में भ्रमण रात्रि निवास करेंगे तथा ग्रामीण जनता की समस्याओं का निदान ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित करायेंगे जिससे की ग्रामीण जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिये अनावश्यक श्रम व धन व्यय न करना पड़े।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम का भ्रमण एवं रात्रि निवास करने वाले अधिकारी द्वारा ग्राम में निर्मित निर्माणधीन विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर इन योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्न विभागों से सम्बन्धित ग्राम स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ग्राम का भ्रमण कर अपने दायित्वों ाक निर्वहन किया जा रहा है अथवा नही। यदि नहीं तो ऐसे अधिकारियोंध्कर्मचारियों के नामों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अधिकारी भ्रमण के दौरान यह भी जाॅच करेंगे कि ग्राम से सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं यथा वृद्वावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिल गया है, ग्राम में सभी पात्र व्यक्तियों को वर्तमान में चल रही आवास योजनाओं से आच्छादित किया जा चुका है अथवा नहीं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम का भ्रमण एवं रात्रि निवास करने वाले अधिकारी यह भी जाॅच करेंगे कि ग्रामध्ग्रामसभा में उपलब्ध सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का खाद्यान्न की आपूर्ति नियमित रूप हो रही है तथा उसका लाभ समाज के बी0पी0एल0 परिवारों को मिल रहा है। ग्राम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी एवं सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकध्फर्मासिस्ट तैनात है या नहीं चिकित्सालय में दवाई की उपलब्धता एवं चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी नियमित रूप से चिकित्सालय आ रहे है। ग्राम में उपलब्ध प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या तथा कार्यरत अध्यापकों की संख्या एवं छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पर्याप्त तैनाती है या नही। छात्रवृत्ति की सुविधा का लाभ सभी पात्र छात्रों को मिल चुका है, ग्राम में रोग प्रतिरोधक टीकों का टीकाकरण किया जा चुका है, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन नियमित रूप से छात्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है इसका विवरण भी प्रारूप में भरेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश कि यदि कोई अधिकारी किन्ही अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित राजस्व ग्राम का भ्रमण एवं वहा रात्रि विश्राम नहीं कर पा रहा हो तो वह इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को देते हुए उनसे अनुमति प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के चिन्हांकित कार्यक्रमों में इसलिए इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में बरती गयी किसी भी शिथिलता को अत्यन्त गम्भीर से लिया जायेगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा