न्यू मिनी क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन की पेशकश

देहरादून। अंदाज और वास्तविकता का शानदार मेलए न्यू मिनी क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन की बुकिंग पर की जा सकती है।  न्यू मिनी क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन को आज भारत में पेश किया गया और 15 फरवरी 2020 से अमेजन.इन पर केवल 15 युनिटें बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगी। न्यू मिनी क्लबमैन अभी तक निर्मित मिनी में निसंदेह सबसे खास और परिष्कृत है। इसका एक.एक इंच अनिवार्यत शहरी है। इसे विशुद्ध कारीगरी और कुशल कार्यशीलता के साथ बनाया गया है तथा इसमें मशहूर गो.कार्ट अहसास के साथ असली मिनी की शक्ति है। श्री रुद्रतेज सिंहए प्रेसिडेंट ऐंड चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि मिनी खास है क्योंकि जिन्दगी की तरफ इसका नजरिया अपरंपरागत है। विश्व की विभिन्न संस्कृतियों और भौगोलिक हिस्से में यह रचनात्मक वर्ग के लोग स्टेटस क्वो को चुनौती देने और लगातार नये विचार पेश करने के गुण की ओर आकर्षित है। मिनी क्लबमैन इसी सिद्धान्त का यशोगान है और स्वरूप एवं कार्यशीलता का स्वभाविक संयोजन प्रस्तुत करता है। प्रगतिशील बने रहना हमेशा ही से मिनी का अपना अंदाज रहा है। हम अब डिजिटल युग में हैं और इसी तरह मिनी भी है। ग्राहक अब न्यू मिनी क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन को अमेजन.इन पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं जिसकी केवल 15 युनिटें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अपने देश के प्रति विशेष श्रद्धा के तौर पर न्यू मिनी क्लबमैन को खास इंडियन समर रेड मेटैलिक कलर में पेश किया गया है जिसमें चमक और जीवंतता की झलक मिलती है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा