मुख्य सचिव ने ली सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक 


 

देहरादून। सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने सचिव परिवहन शैलेश बगोली को सड़क सुरक्षा कोष के अन्तर्गत परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा के अन्तर्गत सम्बन्धित विभागों से प्रस्ताव लेकर तदानुसार बजट स्वीकृति कराने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 के तहत कोष से स्वीकृत धनराशि के अन्तर्गत किये गये भौतिक कार्यो की समीक्षा की तथा शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित चित्रांकन प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु स्वीकृत 7.23 लाख रूपये शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये। अपर निदेशक शिक्षा द्वारा बताया गया कि स्वीकृत योजनानुसार शिक्षा विभाग द्वारा अपने संसाधन से अब तक प्रशिक्षण कार्य आरम्भ किया जा रहा है।

मुख्य सचिव द्वारा घनशाली-तिलबाड़ा मोटर मार्ग (राजमार्ग सं015) कि0मी0 19 से 51 कि0मी0 के मध्य संभावित दुर्घटना क्षेत्रों में क्रैश बैरियर व पैराफिट लगाने के 68.14 लाख लागत के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। ज्ञातव्य है कि यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। इसी क्रम में मुख्य सचिव ने 8.86 लाख की लागत के जनपद चम्पावत के लोहाघाट-बाड़ाकोट-सिमलखेत-काफलीखान-भनौली मोटर मार्ग (राज्य मार्ग 57) में सड़क सुरक्षा के उपायों के कार्य को भी स्वीकृति दी। सड़क सुरक्षा मद से स्वीकृत इन दोनों योजनाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी सेल, लोनिवि को दिये। मुख्य सचिव ने वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के लिये परिवहन विभाग को स्वीकृत 4 करोड़ 49 लाख, पुलिस विभाग को स्वीकृत 6 करोड़ 6 लाख, लोक निर्माण विभाग को स्वीकृत 2 करोड़ 25 लाख की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए द्रुतगति से प्रस्तावित कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात केवल खुराना, अपर सचिव शिक्षा रवनीत चीमा, उप परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह, सुंधाशु गर्ग, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ई0 ओम प्रकाश तथा सहायक परिवहन अधिकारी रश्मि पंत, सदस्य लीड ए.जे पुलिस प्रबोध घिल्डियाल आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा