कुम्भ मेला प्रशिक्षण सत्र का हुआ शुभारम्भ, 142 अधिकारी व कर्मचारी कर रहे प्रतिभाग 


 

हरिद्वार,। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 ड्यूटी से संबंधित छठवें प्रशिक्षण सत्र को आरम्भ किया गया। उक्त सत्र में 142 पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जो कि उत्तराखंड के समस्त जनपदों एवं पीएसीध्आईआरबीध् एटीएस वाहिनियों से आए हुए हैं। उक्त 6ठवें कोर्स का शुभारंभ हरिद्वार के जाने-माने एवं प्रतिष्ठित संत आदरणीय स्वामी गिरिजानंद सरस्वती महाराज के द्वारा अपने आशीष वचनों से किया गया। सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार एवम प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला द्वारा महाराज  का परम्परागत रूप शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

स्वामी गिरिराजनन्द सरस्वती  महाराज द्वारा अपने गौरवमई उपस्थिति एवम ओजस्वी व्याखयान से प्रशिक्षणार्थियों एवं कुंभ मेला पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण का ज्ञानवर्धन किया। अपने व्याख्यान में उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं से किए जाने वाले व्यवहार, कुंभ मेले का पौराणिक महत्व, कुंभ मेले में अब तक देश-काल-परिस्थितियोंवश हुए बदलावों एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवम उनसे निपटने के सुझावों के संबंध में बताया गया। अभी तक व्यवस्थित एवम सकुशल रूप से संम्पन पांच प्रशिक्षण सत्रों में कुंभ मेला 2021 ड्यूटी से संबंधित 819 पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण के प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। जिनमें अभी तक समस्त जनपदों, वाहिनियों एवं इकाइयों से 140 उपनिरीक्षक, 139 हेड कांस्टेबल, 506 कांस्टेबल, 34 महिला कांस्टेबलों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।संपूर्ण व्याख्यान के दौरान सुरजीत सिंह पवार उप सेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला 2021, उपनिरीक्षक नवल गुप्ता, उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह एवं आरक्षी अनुज सिंह मौजूद रहे।

-------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा