कांग्रेस अनुशासन समिति ने पार्टी पार्षद सुमित्रा ध्यानी को एक माह के लिए निलम्बित किया 

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने पार्टी पार्षद सुमित्रा ध्यानी की सदस्यता एक माह के लिए निलम्बित कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिह की ओर से जारी निलम्बन आदेश में कहा गया है कि दिनंाक 9 जनवरी को नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान श्रीमती ध्यानी द्वारा पार्टी की अन्य पार्षद कोमल बोहरा के साथ अभद्रता को पार्टी संगठन से गम्भीरता से लेते हुए उनका निलम्बन किया है। प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कोमल बोहरा की शिकायत पर सुमित्रा ध्यानी को नोटिस जारी किया गया था जिसके प्रत्युत्तर से प्रदेश अनुशासन समिति संतुष्ट नहीं हुई तथा समिति द्वारा सर्व सम्मति से सुमित्रा की प्राथमिक सदस्यता एक माह के लिए निलम्बित की गई है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा