चार धाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ बने मंडलायुक्त रविनाथ रमन 

देहरादून। गढ़वाल मंडल के आयुक्त रविनाथ रमन को उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। इस वर्ष पहली बार चारधाम यात्रा का संचालन बोर्ड के माध्यम से होगा। देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से ही पहले सीईओ को लेकर लगातार अटकलें चल रही थी कि कौन पहला सीईओ बनेगा। सोमवार को सरकार ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए गढ़वाल मंडल के आयुक्त को सीईओ को प्रभार दिया है। अब जल्द ही बोर्ड में उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों की नियुक्त होगी। बोर्ड का उपाध्यक्ष कैबिनेट स्तर का हिंदू मंत्री ही हो सकता है।

इसके अलावा शासन ने सोमवार को दो आईएएस समेत एक पीसीएस अफसर का तबादला आदेश भी जारी किया। प्रभारी सचिव खेल एवं युवा कल्याण ब्रजेश संत से निदेशक युवा कल्याण का प्रभार हटा दिया गया है। अब संत के पास सचिव खेल एवं युवा कल्याण के अलावा निदेशक खेल का ही प्रभार रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी देहरादून गिरधारी सिंह रावत का तबादला निदेशक युवा कल्याण के पद पर किया है। वहीं आईएएस नितिका खंडेलवाल से अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी का प्रभार हटा दिया है। उनका तबादला मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के पद पर किया है। शासन ने तीन आईएएस समेत एक पीसीएस अफसर का तबादला आदेश तो जारी कर दिया, लेकिन दो आईएएस सचिन कुर्वे और दीपेंद्र चैधरी को अभी तक काम नहीं सौंपा। सचिव स्तर के सचिन को डेपुटेशन से लौटे तीन सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। वहीं जिलाधिकारी हरिद्वार के पद से हटाए गए दीपेंद्र चैधरी भी बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा