अपने 25 साल पूरे होने पर एचडीएफसी बैंक 25 लाख पेड़ लगाएगा

देहरादून। 25 साल पूरे होने के अवसर पर एचडीएफसी बैंक देशे में 25 लाख पेड़ लगाएगा और 2500 सरकारी स्कूलों के क्लास रूम्स डिजिटाईज करेगा। यह कार्यक्रम अगले दो सालों में पूरा होगा। परिवर्तन बैंक के सामाजिक परिवर्तन अभियानों के लिए बैंक का एक मुख्य प्रयास है, जिसमें पर्यावरण, सामाजिक एवंप्रशासन यरुम्ैळद्ध के क्षेत्रों में काम किया जाता है। 

मुंबई में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मुनिसिपल स्कूल मे ंआयोजित एक समारोह में आदित्य पुरी, एमडी, एचडीएफसी बैंक ने 25 लाख पौधों में से प्रथम अमरूद का पौधा लगाया। श्री पुरी ने स्कूल में एक डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन भी किया। यह स्कूल बैंक द्वारा मुंबई में चुने गए 150 स्कूलों में से एक है। स्वच्छ पर्यावरण एवं स्मार्ट क्लास रूम्स का कोई विकल्प नहीं। यदि हम अपने देश को दुनिया का एक प्रबल देश बनाना चाहते हैं, तो ये दोनों अत्यधिक आवश्यक हैं। हमने अपने अस्तित्व के 25 साल पूरे कर लिए हैं इसलिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम समाज को वापस देने के लिए अपना प्रयास करे। हमारी ओर से अपने देश को दिया गया यह छोटा सा योगदान है।’’श्री पुरी ने कहा एचडीएफसी  बैंक की ग्रुप हेड, सीएसआर, मिस आशिमा भट्ट ने कहा, ‘‘डिजिटल क्लास रूम्स से न केवल लर्निंग रोचक व इंटरैक्टिव बनती है बल्कि इससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी मदद मिलती है। 2022 तक हम कार्बन उत्सर्जन में 10 प्रतिशत की कटौती करने के लिए समर्पित हैं।’’  

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा