22, 24, एवं 26 फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में होंगी बैठकें 

देहरादून। जनपद में 22, 24, एवं 26 फरवरी को विभिन्न स्थलों पर जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे से हिमज्योति स्कूल सहस्त्रधारा रोड में आगामी परिषदीय परीक्षा-2020 के सफल संचालन लिए प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कैस्टोडियनों के साथ बैठक तथा सांय 3 बजे कलैक्टेªट सभागार में बेटी पढाओ- बेटी बचाओ अभियान के जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी। 24 फरवरी को कलैक्टेªट सभागार में 3 बजे डेंगू के प्रभावशाली निंयत्रण के अलावा यहीं पर सांय 5 बजे जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी। 25 फरवरी को कलैक्टेªट सभागार में सांय 3 बजे शिकायतों के निस्तारण तथा 4 बजे जिला स्तरीय सलाहकार समिति ध्जिला स्तरीय समीक्षण समिति डीएलआरसी डीसीसी की बैठक सम्पन्न होगी। इसके अतिरिक्त 26 फरवरी को सांय 03 बजे कलैक्टेªट में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित वाहय सहायतीत योजनाओं में अभी तक की व्यय की गयी धनराशि के आलावा भौतिक सत्यापन आदि पर भी चर्चा की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से उनसे सम्बन्धित बैठकों में पूर्ण तथ्यात्मक जानकारियों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा