विस उपाध्यक्ष ने चैपाल लगाकर सुनीं जनसमस्याएं
अल्मोड़ा। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने जनपद के विकास खण्ड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत पल्यौं में चैपाल लगाकर लोगों की जन समस्याएं सुनी और दूरभाष से वार्ता कर विभागीय अधिकारियों को गांव की जनसमस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनता से अपील की वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को तत्काल प्रभाव से धनराशि मुहैया कराने के लिये क्षेत्रीय पटवारी को क्षेत्र का भ्रमण कर पात्र लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने कई विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से भी धनराशि देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो का ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।