विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
देहरादून,। सिविल जज सीडी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के द्वारा ग्रामसभा श्यामपुर के नम्बरदार फार्म स्थित महिला मिलन केन्द्र ऋषिकेश में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक शिविर में उपस्थित लोगों को कानून की जानकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को ऋषिकेश से दून चिकित्सालय लाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गयी तत्पश्चात उपस्थित होने वाले सभी दिव्यांग व्यक्तियों का चिकित्सीय टीम द्वारा फार्म भरवाकर उनका चिकित्सा परीक्षण करने के उपरान्त 24 दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाण-पत्र बनवाये गये।