वी-मार्ट ने लॉन्च किया ‘भारत बचत करेगा’ फैशन ऑफर

देहरादून। वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड भारत की सबसे तेजी से बढ़ती वैल्यू रिटेल श्रृंखला में से एक ने भारत बचत करेगा अभियान के शुभारंभ के साथ भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के उत्सव की घोषणा की, जो कंपनी के इतिहास में फैशन परिधानों की सबसे शानदार पेशकश है। यह ऑफर 1 खरीदें 2 मुफ्त पाएं फैशन परिधानों की विस्तृत श्रृंखला में से पुरुषों महिलाओं और बच्चों  की खरीदारी का एक शानदार अवसर है इस ऑफर का लाभ ग्राहक 17 जनवरी से 26 जनवरी, 2020 तक उठा सकते है बीते कुछ दिनों मे बहुत से लोगो ने इस का लाभ उठाया। यह अभियान वी-मार्ट के नियमित प्रयास का एक हिस्सा है, जो अपने ग्राहकों को बेजोड़ मूल्यों पर नवीनतम फैशन परिधान उपलब्ध कराएगा। वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के सीओओ समीर मिश्रा ने कहा कि पूरा भारत गणतंत्र दिवस कि खुशियां धूमधाम से मनाता हैं, और हम इस अभियान के द्वारा इस अवसर को अपने ग्राहकों और चाहने वालों  के लिए और भी खास बनाना चाहते हैं। भारत बचत करेगा, को वी-मार्ट के पूरे भारत के 258 स्टोरों जो कि 189 शहरों और 19 राजयो एवं यूटी में है धूमधाम से मनाया जाएगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा