उत्तरी हरिद्वार, दुर्गानगर की पेयजल आपूर्ति शीघ्र की जाये नियमितः अनिरूद्ध भाटी


 

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार वार्ड नं. 3 स्थित दुर्गानगर, मुखिया गली, कैलाश गली, पावन धाम मार्ग पर विगत काफी समय से पेयजल की अनियमित आपूर्ति से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों को पेयजल की किल्लत से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति नियमित कराने की मांग की है।

 ज्ञापन में पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की अनियमितता से जहां दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है वहीं पीने के पानी के लिए भी क्षेत्रवासियों को भीषण ठंड में हैण्डपम्प से पानी ढ़ोना पड़ रहा है। सर्दियों में पेयजल आपूर्ति की यह स्थिति है तो गर्मियों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति कितनी बदहाल होगी। विगत वर्ष में भी अनेकों बार आपको पेयजल की अनियमितता के संदर्भ में अवगत कराया जा चुका है उसके बावजूद भी नियमित पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। शहरी विकास मंत्री के पीआरओ मोहित प्रजापति व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने जल संस्थान के एई विपिन चैहान, जेई राकेश बमराड़ा व अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर अनियमित जल आपूर्ति को तुरन्त बहाल करने को कहा जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एई विपिन चैहान ने जल संस्थान की टीम को क्षतिग्रस्त लाईन की मरम्मत के कार्य पर लगाया। इस अवसर पर अमित गुप्ता, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, जनेश्वर त्यागी, गंगाराम पाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, विपिन शर्मा, हरीश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, भगतसिंह रावत, नाथीराम प्रजापति, नीरज रावत, प्रेम सिंह प्रजापति, नरेश प्रजापति, लक्ष्मी रावत, पुष्पा पाल, उषा त्यागी, कुसुम शर्मा, सुनीता, राजेन्द्र कश्यप, आशीष शर्मा, रूपेश शर्मा, आशु आहूजा, लाल चंद, रामदयाल यादव, जेवेन्द्र, रोहित यादव, आदित्य, विक्की प्रजापति, अनिल प्रजापति समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा