टिहरी के नेल्डा गांव निवासी एयर वाइस मार्शल विजयपाल सिंह राणा बने वायुसेना में महानिदेशक



टिहरी। एयर वाइस मार्शल विजयपाल सिंह राणा को भारतीय वायुसेना में महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने पर टिहरी जिले के लोग खासे उत्साहित हैं। वायु सेना में इस पद पर पहुंचने वाले राणा टिहरी के पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने एक जनवरी को महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रतापनगर नेल्डा गांव निवासी विजयपाल सिंह राणा की प्रारंभिक शिक्षा धारमंडल प्रतापनगर, माध्यमिक शिक्षा श्रीनगर और उच्च शिक्षा पीजी कॉलेज टिहरी और उत्तरकाशी में हुई। उन्होंने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना की प्रशासक शाखा में कमीशन प्राप्त किया था। जम्मू कश्मीर सेक्टर में कारगिल ऑपरेशन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई थी। वर्ष 2014 में उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। राणा डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) से स्नातक हैं, जहां बाद में उन्होंने बतौर प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य किया। रक्षा सेवा कमांड स्टाफ कॉलेज (डीएससीएससी) लुस्का, जांबिया में राणा प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे। उन्होंने कोयंबटूर में वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज के कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया। एयर वाइस मार्शल राणा के पिता कुंदन सिंह राणा वन विभाग में रेंजर थे। उनका स्वर्गवास हो चुका है, जबकि माता बचना देवी नई टिहरी में निवासरत हैं। छोटे भाई अजयपाल राणा और उनकी पत्नी सरला राणा वन विभाग देहरादून में प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। 



Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा