शहीद दिवस पर याद किए गए अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी
देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संशक्तिकरण संस्थान देहरादून में महात्मा गांधी के कलात्मक चित्र के समक्ष दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को श्रृद्धापूर्व क स्मरण करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो0 नचिकेता राउत ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को अनुकरणीय बताया।
संक्षिप्त आयोजन में निदेशक प्रो0 नचिकेता राउत के साथ स0कमलवीर सिंह जग्गी, डाॅ0 जसमेर सिंह, सुनील कुमार सिरपुरकर, एच आर जोशी, चेतना गोला, पवन कुमार शर्मा, राकेश मल, पी0एन0 काला, सविता आनन्द, बीना सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अनिल शर्मा, भावना भट्ट, विलियम सोहन सिंह, मो जुबेर अहमद, ओमप्रकाश, गौरव कुमार तथा योगेश अग्रवाल द्वारा समूहिक रुप से उपस्थित होकर महात्मा गांधी के कलात्मक चित्र के समक्ष दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।