सड़क हादसे में जवान की दर्दनाक मौत

कालाढूंगी। सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान सुरेंद्र नेगी देवीपुरा का निवासी बताया जा रहा है। कालाढुंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर मृतक की बाइक सामने से आ रही कैंटर से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सुरेंद्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। हादसे से मृतक जवान का परिवार सदमे में है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह नेगी पुत्र भगवत सिंह नेगी देवीपुरा चकलुआ का रहने वाला है। वह बीती रात बाइक से हल्द्वानी से अपने घर चकलुआ जा रहा था। तभी चोदरी गेट के पास सामने से आ रही कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में हल्द्वानी ले जाया गया। जहां चिक्तिसकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह आर्मी में नौकरी में था और छुट्टी पर घर आया था। जिसको तीन फरवरी को वापस नौकरी पर जाना था। वहीं कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि कैंटर और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। घटना के बाद कैंटर चालक फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा