राजकीय मेडिकल कॉलेज में फूड कमेटी का गठन

देहरादून। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक फूड कमेटी गठित करने जा रहा है, जो कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में मरीजों और यहां के हॉस्टलों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने का कार्य करेगी। यह चार सदस्यीय कमेटी हर महीने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भोजन के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही भोजन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप न होने पर संबंधित फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, बेस अस्पताल में आने वाले मरीज भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत करते रहे हैं। जिसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक फूड कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है। जिसका काम भोजन की गुणवत्ता को परखना होगा और इसकी रिपोर्ट हर महीने की प्राचार्य को सौंपी जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि चार सदस्यीय फूड कमेटी में कम्युनिटी मेडिसिन, जरनल मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी और वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह कमेटी मरीजों के डाइट चार्ट के अलावा भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा