पिकअप और ट्रक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल
देहरादून। डोईवाला नगर के मिशरवाला नीलू मेमोरियल स्कूल के सामने देहरादून से डोईवाला की तरफ जा रहे एक पिकअप और ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से जौलीग्रांट हिमालय हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में एक युवती को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके चलते उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।
मिली .जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ। कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत चीता पुलिस को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद घायलों को हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट भेजा गया। जिसमें एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में गब्बर सिंह पुत्र आलम सिंह, दरबान सिंह पुत्र आलम सिंह, चालाक राकेश सिंह नेगी और एक युवती गंभीर रूप से घायल है। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई फिलहाल सभी घायलों का हिमालय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।