ओलंपस हाई में बसंत पंचमी समारोह आयोजित 

देहरादून। ओलंपस हाईस्कूल ने बसंत पंचमी पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। स्कूल के छात्रों ने सरस्वती वंदना हे मां हमे दर्शन दे’ भी गाया।

प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रधानाचार्य अनुराधा मल्ला ने ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, स्कूल के नन्हे छात्रों ने पीले रंग की पोशाक पहनी और स्कूल परिसर के भीतर पतंग उड़ाने का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान ओलंपस की हिंदी शिक्षक रचना पाठक ने इस दिन के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद पूनम अरोड़ा ने एक कविता ‘बसंत रितु आया है’ पढ़ी गयी। ओलंपस हाई के छात्रों ने श्आया बसंत, आया बसंत ’एक गीत भी प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा। दिन का समापन स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच प्रसाद के वितरण के साथ हुआ।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा