मिनी ने पहले मिनी अरबन स्टोर का किया शुभारंभ
देहरादून। मिनी भारत ने अपने पहले मिनी अरबन स्टोर का शुभारंभ किया। मिनी अरबन स्टोर आइकॉनिक मिनी को एक अनूठे परिवेश में प्रस्तुत करता हैएजिसमें एक शोरूम और कैफे शामिल हैं। नई मिनी फैसिलिटी बीएमडब्ल्यू और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड शोरूम के नजदीक स्थित हैएजो कि एंजल प्लाजाए23ध्649ए1 एन एच 47एदक्षिण काला मैसेरीएकोच्चि में अवस्थित है। इसका नेतृत्व साबुजॉनीएडीलर प्रिंसिपलए ईवीएम ऑटो क्रॉफ्ट द्वारा किया जा रहा है।
इंटीग्रेटेड कैफे के साथ नये मिनी अरबन स्टोर का कॉन्सेप्ट कोच्चि में एक अनूठा गंतव्य और शहर के प्रगतिशील मिलेनियल्स के लिये एक नया गैस्ट्रोनॉमिक एक्सपीरिएंस लेकर आया है। यहां पर ग्राहक और मिनी के प्रशंसक एक प्रेरणादायक और संवाद परक स्पेस में आराम से बैठकर आइकॉनिक मिनी को एक्सप्लोर कर सकते है। इसके साथ ही वे विभिन्न इटैलियन और मेडिटेरैनियन पकवानों का लुत्फ भी उठा सकते हैं। रूद्रतेज सिंहएप्रेसिडेंट और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा मिनी हमेशा से एक कार से कहीं ज्यादा रही है। यह आइकॉनिक स्आइल अनूठी शख्सियत और रचनात्मकता का प्रतीक है। मिनी अर्बन स्टोर कॉन्सेप्ट जिंदगी को लेकर मिनी के जोशीले रवैये का प्रतिबिंब है। यह अपनी तरह का पहला स्थान है जिसे रचनात्मक वर्ग को प्रेरित करने और रिवोल्यूशनरी कारों एवं अनंत रोमांच के बीच यादगार पलों का सृजन करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमें अपने प्रगतिशील कस्टमर्स के लिए मिनी अर्बन स्टोर कॉन्सेप्ट को कोच्चि के जीवंत शहर में लाने पर गर्व हो रहा है। यह उन्हें लेजेंडरी गो.कार्ट फीलिंग का अनुभव देगा और अपनी आकर्षक खूबसूरती एवं गैस्ट्रोनॉमिकल डिलाइट्स की अनूठी पृष्ठभूमि से खुश करेगा।