महर्षि वाल्मीकि शिक्षा-संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए
देहरादून। स्वामी विवेकानंद संस्थान तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रेमनगर में स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि शिक्षा-संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम सनातन धर्म मन्दिर हॉल, प्रेमनगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन के चैयरमैन सचिन जैन ने कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन की तरफ से मैं सभी बच्चों और आए हुए महानुभाव को वसंत पंचमी की बहुत-बहुत बधाई देता हूं हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि जरूरतमंद बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार समय-समय पर उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन गुप्ता ने कहा कि मैं आज ऐसे कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, कि मैं ऐसी दो संस्थाओं का हिस्सा बना जो समाज के गरीब वर्ग के बच्चों की शिक्षा एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिये सदा प्रयासरत रहती हैं। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा इन दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया। जहाँ स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान अपने 9 शिक्षा केंद्रों के माध्यम से गरीब असहाय बच्चों की संस्कार युक्त शिक्षा के लिये तन मन धन से पिछले 15 वर्ष से कार्य कर रहा है वहीं मानवाधिकार संगठन गरीब बच्जों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये सदा तत्पर रहता है। जिसकी प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ऐसे कार्यक्रमों में सदा अग्रणी भूमिका निभाती हैं और जो आए दिन किसी ना किसी कार्यक्रम में बच्चों की मदद करती हुई नजर आती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनन्या कटारिया ने कहा कि हम सबको ऐसी समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर गरीब वर्ग के बचचों की यथासम्भव सहायता करने की आवश्यकता है, तभी ऐसे बच्चे आगे चलकर राष्ट्र कार्य मे अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान के सहसचिव गुलशन माकिन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के उपाध्यक्ष केके अरोड़ा ने सभी उपस्थित लोगों तथा सनातन धर्म मन्दिर कार्यकारिणी का उनके सहयोग के लिये धन्यवाद किया और कहा कि आप लोग की मदद से हम लोगों का हौसला और बढ़ जाता है।