लोन दिलाने के नाम पर महिला से ठगी

देहरादून। पांच लाख का लोन दिलाने के नाम पर महिला से पंद्रह हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि पंद्रह दिन के भीतर लोन दिलाने के बाबत आरोपी ने कई लोगों के साथ ठगी की है। रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चारू चैहान निवासी अमन विहार ने एसएसपी को शिकायती पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र में चारू चैहान ने बताया कि रुपये की आवश्यकता के चलते बैंक में लोन लेने के लिए आवेदन किया था। बैंक में समय अधिक लगने के कारण चारू ने लोन दिलाने के बाबत प्रकाशित विज्ञापन में नंबर देखकर कॉल किया। फोन उठाने वाले शख्स ने नाम रकम सिंह पुत्र मीर सिंह निवासी सतपुरा कालूवाला थाना बिहारीगढ,़ सहारनपुर बताया। बताया कि रकम सिंह ने खुद को बैंक का एजेंट बताकर सभी प्रकार के लोन दिलाने की बात कही। इस झांसे में आकर चारू चैहान ने रकम सिंह को लोन से संबंधित कागजात पेन कार्ड, बैंक पासबुक आधारकार्ड आदि दे दिए। कुछ दिनों के बाद रकम सिंह ने चारू को फोन कर पांच लाख रुपये तक का लोन मिलने की बात कही। आरोप है कि रकम सिंह ने लोन होने में पंद्रह दिन का समय लगने और पंद्रह हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि चारू ने पंद्रह हजार रुपये रकम सिंह को दे दिए। आरोप है कि पंद्रह दिन का समय पूरा होने के बाद आरोपी रकम सिंह ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर पीड़िता ने मयूर विहार पुलिस चैकी में शिकायत की। आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रकम सिंह के खिलाफ अन्य शिकायतें आने की बात चारू को बताईं। एसओ ने बताया कि तहरीर पर रकम सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा