कुष्ठ निवारण दिवस पर कंबल व अन्य सामग्री वितरित की
हरिद्वार। ‘कुष्ठ निवारण दिवस’ के अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज की प्रेरणा से स्वामी भूमानन्द काॅलेज आॅफ नर्सिंग द्वारा श्रीमहन्त दयालपुरी कुष्ठ आश्रम, निकट-चण्डी घाट, हरिद्वार में गरीब एवं कुष्ट रोगी पीडितों की सहायतार्थ उनकों फल, अन्न (दाल, चावल, आटा) एवं कम्बल भेंट किये गये।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने कुष्ट रोग निवारण एवं उसकी रोकथाम के लिए इस देश के नागरीकों के लिए सन्देश दिया कि बचाव एवं चिकित्सा उपचार के अतिरिक्त कुष्ट से ग्रसित व्यक्तियों में आत्म सम्मान जगाना अत्यन्त आवश्यक है। कुष्ट रोग निवारण दिवस के उपलक्ष में श्रीस्वामी भूमानन्द नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने दयालपुरी कुष्ट आश्रम में स्वास्थ्य सम्बन्धी नुक्कड नाटक एवं जानकारी हेतु कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर नर्सिंग काॅलेज की नर्सिंग प्रवक्ता, शोबिता बंसल, रजनी, सोनम कालरा, अग्रेंजी प्रवक्ता अर्चना शर्मा तथा नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्रा आदि ने अपना यह कार्यक्रम सम्पन्न किया।