खालसा इंटरनेशनल कबड्डी कप में प्रतिभाग करेगी अमेरिका की टीम

गदरपुर। मीरी पीरी खालसा इंटरनेशनल कबड्डी कप प्रतिभाग करने के लिए अमेरिका से कबड्डी टीम आएगी। एक और दो फरवरी को होने वाली दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली की टीमें भी भाग लेंगी। शनिवार को नवाबगंज गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार बाबा अनूप सिंह ने बताया कि एक फरवरी को रस्साकस्सी, ट्रैक्टर टोचन जोड़ मुकाबला, साइकिल रेस, मटका रेस, ओल्ड मैन दौड़ होगी। इसमें कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, विधायक राजकुमार ठुकराल एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ मौजूद रहेंगे।

दो फरवरी को फाइनल मुकाबले होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व विधायक संजय कपूर को आमंत्रित किया है। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को सवा लाख, द्वितीय को एक लाख एवं तृतीय आने वाली टीम को 75 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमेरिका निवासी जगमीत सिंह बैंस, जोरावर सिंह जोरा, हरप्रीत सिंह उर्फ लक्की सोहेल, कनाडा से कोच हरजीत सिंह की ओर से विशेष सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान समिति के चेयरमैन कैप्टन जगतार सिंह, प्रधानाचार्य हरजीत सिंह घुम्मन, मनदीप कौर, सरबजीत सिंह सोहेल, वीरेंद्र सिंह सिददू, डॉ. अमर सिंह, हरजिंदर सिंह चीमा, मास्टर तरसेम सिंह डोगरा, दिलबाग सिंह, दलजीत सिंह, जितेंद्र मिगलानी मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा