इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स ने देहरादून में शुरू की ओपीडी सेवाएं
देहरादून। कैंसर के उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयास में इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स शनिवार, 1 फरवरी 2020 को सिनर्जी अस्पताल, देहरादून में ओपीडी सेवाओं का आयोजन कर रहा है। इस सत्र का नेतृत्व डॉ प्रवीण गर्ग, सीनियर कन्सलटेन्ट, सर्जिकल ओंकोलोजी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स के द्वारा किया जाएगा। यह सुविधा क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराएगी, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। हर साल कैंसर के 11,57,294 नएमामले सामने आते हैं। कैंसर की रोकथाम के लिए नियमित जांच जरूरी है, जल्दी निदान के द्वारा मरीज के जीवित रहने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आजकल बायोप्सी और रेडियोग्राफी के अलावा भी निदान केे नए तरीके उपलब्ध हैं जो कैंसर की अवस्था और मरीज के जीवित रहने की संभावना का अनुमान लगाने में मदद करते हैं।
डॉ प्रवीण गर्ग, सीनियर कन्सलटेन्ट, सर्जिकल ओंकोलोजी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स ने कहा, ‘‘सभी को गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के अपने मिशन के तहत अपोलो होस्पिटल्स ने देहरादून में ओपीडी सेवाओं की शुरूआत की है। हम क्षेत्र के लोगों को उपचार के सर्वश्रेष्ठ विकल्प उपलब्ध कराना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि हम क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में योगदान दे सकेंगे। इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स अपनी आधुनिक बुनियादी सुविधाओं, चिकित्सा तकनीकों के साथ उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है। होस्पिटल हमेशा से मरीजों के स्वास्थ्य, क्षमता और उत्तरजीविता में योगदान देता रहा है। अपने अनुभवी पेशेवर चिकित्सकों की टीम के साथ अपोलो होस्पिटल्स मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स में हम कैंसर के उपचार की आधुनिक तकनीकें जैसे टोमोथेरेपी और प्रोटोन बीम थेरेपी उपलब्ध कराते हैं। टोमोथेरेपी रेडिएशन थेरेपी का एक प्रकर है जिसमें एक मोड्यूलेटेड स्ट्रिप-बीम से मरीज की स्कैनिंग की जाती है ताकि एक समय में बीम के संपर्क में सिर्फ टारगेट टिश्यूज ही आएं। प्रोटोन बीम थेरेपी ने भी आधुनिक पैंसिल बीम स्कैनिंक तकनीक के साथ कैंसर की देखभाल में नए मार्ग प्रशस्त किए हैं, जो उच्च सटीकता देता है।’ डॉ प्रवीण गर्ग ने कहा। अपोलो होस्पिटल्स ग्रुप अपने अनुभवी डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के साथ भारत में विश्वस्तरीय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है। स्वास्थ्य स0ेवाओं में निरंतर अपग्रेडेशन के द्वारा हम उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय उपचार के सर्वश्रेष्ठ विकल्प उपलब्ध कराते हैं।