घर के अंदर मां-बेटे गर्दन कटी हुई हालत में मिले, अस्पताल में भर्ती 

काशीपुर। काशीपुर में एक घर के अंदर मां-बेटे गर्दन कटी हुई हालत में मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त सैनिक कालोनी निवासी 65 वर्षीय रिटायर्ड खीम सिंह चैहान व उनकी मां 88 वर्षीय विशनी देवी घर पर अकेले थे। बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी घर से आवाज आई तो लोगों ने वहां जाकर देखा। दोनों वहां गर्दन कटी हुई हालत में जमीन पर पड़े थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मौके पर खून से सना हुआ चाकू और ब्लेड बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा