एससी एसटी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया सचिवालय कूच



-प्रमोशन में आरक्षण व सीधी भर्ती में पुराने आरक्षण रोस्टर को लागू करने की कर रहे मांग

देहरादून। प्रमोशन में आरक्षण और सीधी भर्ती में पुराने आरक्षण रोस्टर को लागू करने की मांग को लेकर एससी एसटी कर्मचारियों ने राजधानी देहरादून में महारैली निकालकर सचिवालय कूच किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से कूच पहले बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई।
एससी-एसटी कर्मचारी बड़ी संख्या में पवेलियन ग्राउंड में एकत्रित हुए। वहां पर उन्होंने सभा की, जिसको कि कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। सभा के पश्चात कर्मचारियों ने रैली निकालते हुए सचिवालय कूच किया। पुलिस ने सचिवालय से कुछ पहले प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। रोके जाने पर उन्होंने वहीं पर धरना-प्रदर्शन किया। कुछ कर्मचारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान कर्मचारियों की पुलिस से नोक-झोंक भी हुई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तो ये वर्ग सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन पर विचार करेगा। एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित यह महारैली में एससी व एसटी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। रैली को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने खूब नारेबाजी की। महारैली में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के कर्मचारी देहरादून पहुंचे थे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा